FULL FORM DP.DP KA FULL FORM KYA HOTA HAI.
DP FULL FORM. WHAT IS DP IN HINDI
दोस्तों आज बात करेंगे DP के बारे में आप सभी ने कभी न कभी के बारे में अवश्य सुना होगा और बहुत लोगों को इस बारे में कहते हुए सुना होगा की आज मैंने अपनी DP CHANGE की है परन्तु यह बात आज भी बहुत से लोग नहीं जानते की WHAT IS DP या WHAT IS MEANING OF DP IN HINDI यह एक ऐसा सवाल है जिसका पता सभी को आज के समय में होना चाहिए परन्तु लोगों को इसकी जानकारी नहीं है तो आज आप सभी को में यह बताने वाला हुँ कि WHAT IS DP दोस्तों जब भी हम अपने मित्रों से मिलते हैं तो वह हमें अपनी बातों से हमें सोंच में डाल देते हैं क्योंकि आज के समय में लोगों को नई -नई बातों का ज्ञान होना जरूरी है और हम कम ज्ञान के अभाव में अपने आप कम ज्ञान वाला महसूस करते हैं। हां यह बात है कि बहुत सारे लोगों को तो यह भलि-भांति जानकारी है कि DP KA FULL FORM KYA HOTA HAI ? तो आज मैं आप को बताऊंगा की या DP क्या होता है?
FULL FORM OF DP: DP KA FULL FORM KYA HOTA HAI
आज के समय में हम किसी भी शब्द का SHORT FORM अधिक USE करते हैं इसलिए बहुत से लोग जो यह नहीं जानते हैं कि DP का मतलब क्या होता है वह अक्सर यह पूंछने पर यह कह देते हैं कि DP यानि की DEKTOP PICTURE पर यह सही नहीं है और इसका कारण यह है कि आप लोग COMPUTER SCREEN पर जिस PICTURE को लगाते हैं वह एक सामन्य होती है और जिसे कभी भी आप DP नहीं बोल सकते हैं। हां यदि आप चाहें तो उसे आप DEKSTOP PICTURE कह सकते हैं जो कि इसका सही नाम है। जैसे कि हम अपने मित्रों को कहते हुए सुनते हैं कि हमने अपनी DP FACEBOOK पर CHANGE की है क्योंकि आज का दौर INTERNET का है तो इस क्षेत्र में DP का MEANING होता है DISPLAY PICTURE .आज आप यह जान गए हैं कि WHAT IS FULL FORM OF DP.
तो दोस्तों अगली बार यदि आप से कोई व्यक्ति पूंछे की DP क्या होता है तो मेरी इस बात को आप याद रखेगें और जब भी आपको जरूरत होगी तब आप को किसी के सामने शर्म नहीं आयेगी क्योंकि आप को सही जवाब अब पता चल गया है। और भी बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें DP का मतलब अलग-अलग हो सकता है परन्तु जो ज्यादा प्रचलन मे है वह मैंने आप लोगों को बता दिया है।
DP FULL FORM:WHICH PICTURE IS CALLED DP?
![]() |
| FULL FORM DP: DP KI FULL FORM KYA HOTI HAI. |
1.आज के समय में हम सभी FACEBOOK का बहुत ही अधिक उपयोग करते हैं तो आप लोग FACEBOOK पर लागने वाली PICTURE को DP कह सकते हैं।
![]() |
| FULL FORM DP: FULL FORM OF DP |
| FULL FORM DP: DP FULL FORM IN HINDI |
इसी तरह किसी भी SOCIAL SITE पर लागाई जाने वाली PROFILE PICTURE को आप लोग DP कह सकते हैं।
![]() |
| FULL FORM DP |
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप अपने किसी दोस्त को SOCIAL SITES जैसे कि FACEBOOK पर यदि खोजते हैं तो आप को यह देखने को मिलेगा कि एक नाम के बहुत सारे लोग वहां पर मजूद हैं जिस कारण कई बार व्यक्ति अपने दोस्त या रिश्तेदार को उस पर खोज नहीं पाता है और कई बार होता यही है कि हमें या आपको यह नहीं पता होता है कि उसकी FACEBOOK I.D किस नाम से है या कई बार ऐसा होता है कि हम सिर्फ नाम से ही SEARCH करते हैं और जब परिणाम आता है तो उसमें न जाने कितने ही एक ही नाम के लोग निकल कर आते हैं और उस समय हमारे पास यदि उसकी पहचान करने के लिए उसकी कोई PICTURE न हो तो ऐसे समय में हम उस व्यक्ति को नहीं खोज सकते है इसीलिए जब कोई व्यक्ति अपने SOCIAL SITE चाहेें वह FACEBOOK,WHATSAPP या कोई भी PLATEFORM हो उस पर अपनी PROFILE PICTURE यानि अपनी फोटो को लगा के रखता है तो उस समय हमें यह पता लग जाता है कि वह हमारे जानने वाले व्यक्ति का ही ACCOUNT (I.D) है।
दोस्तों कई बार हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली SOCIAL MEDIA I.D हम किसी दूसरे नाम से भी बना लेते हैं और यह एक आम सी बात है कि लोग नाम बदल कर अपनी I.D CREATE कर लेते हैं और ऐसे समय में यदि आपको या किसी व्यक्ति को जिसने I.D अपनी REAL अपने से न बनाकर दूसरे किसी नाम से बानाई होती है यदि उस व्यक्ति की PROPER I.D की जानकारी नहीं है तो आप उस व्यक्ति को नहीं खोज सकते हैं। ऐसे समय में सिर्फ एक ही काम किया जा सकता है यदि उस व्यक्ति ने अपनी DP(DISPLAY PICTURE) लगाई हुई है तो आप उसकी DP के माध्यम से उसे खोज सकते हैं।
दोस्तों इसलिए अगली बार यदि आप SOCIAL MEDIA पर अपनी I.D REAL NAME से न बनाकर किसी अलग नाम का उपयोग करते हैं और यह भी चाहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति आपको आसनी से खोज सके तो आप कोशिश यही करना कि अपनी PROPER I.D अपने दोस्तों को अवश्य ही देना और यदि ऐसा न कर पायें तो अपनी PROFILE PICTURE इस प्रकार की लगायें की आपको लोग आसनी से पहचान सकें।
FULL FORM DP:PRIVACY OF DP
अक्सर यह देखा गया है कि महिलाओं की PICTURE का उपयोग करके लोग उनके नाम से FAKE I.D CREATE कर लेते हैं और SOCIAL SITES पर तरह-तरह की अभद्र चीजें डालते रहते हैं और उनकी DP का गलत इस्तेमाल करते रहते हैं जिस कारण न जाने कितनी ही लोगों की LIFE खराब हो सकती है इसलिए हर व्यक्ति और महिला को यह जानना भी अवश्यक है कि वह जिस भी DP का इस्तेमाल SOCIAL SITES पर करे उसकी PRIVACY का ध्यान अवश्य रखे क्योंकि एक गलती से आपकी DISPLAY PICTURE का MISUSE किया जा सकता है ।
![]() |
| FULL FORM DP: PRIVACY OF DP |
दोस्तो अब तो FACEBOOK जैसी SITES पर आप अपनी DP पर PRIVACY लगा सकते हैं ताकि कोई भी उसे DOWNLOAD या उसका SCREEN SHOT न ले सके। और यदि अब तक आपने अपनी DP पर PRIVACY नहीं लगाई है तो आज ही लगा लें कहीं ऐसा न हो की कोई इसका गलत फायदा उठा ले। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें की यदि आपको ऐसी किसी भी I.D से यदि FRIEND REQUEST आए जिसे आपने पहले भी किसी और नाम से देखा है तो आप उसे अपनी समझदारी के साथ ही अपने साथ जोडें और यदि वह कोई FAKE I.D हो तो उसकी COMPLAINT या आप उसे BLOCK कर दें।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे सभी जगह SHARE करें और अपनी राय या सुझाव आप मुझे अपने COMMENT के माध्यम से दे सकते हैं।




Bhai bohut achha post hai aapka.
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteI agree
ReplyDeleteRead all latest Blog of Blog of Full Froms, Full Froms List. So you can read all blog for Full Form of OK, GDP, IPS, CV, SAP, HR, SOS, HCL, DCA, HTTP, TBH, DNA, DRDO, PH and share with family and friends.
ReplyDeletevery nice post bhai
ReplyDeleteaapka likhne ka tareeka lajavab hai
ReplyDeletealso visit BDC Ka Full Form
ReplyDeleteWow. nice article. I also written some Full Form If you want to read then click here.
ReplyDelete