Kya bhoot hote hain
![]() |
| kya bhoot hote hain |
kya bhoot hote hain.(क्या भूत होते हैं )
नमस्ते दोस्तों,
आज हम बात करेंगे अपनी दुनिया को लेकर विज्ञान से परे कुछ बातों पर जिनका जवाब किसी भी विज्ञान के प्रवक्ता के पास आज भी नहीं है। दोस्तों जैसा कि हम यह जनते हैं कि आज हम जिस दुनिया में रहते हैं उसे ही हम 3 आयाम कहते है यानि हम इस आयाम में आगे-पीछे, ऊपर-नीचे, दाँए-बाँए तीनों मं निवास कर सकते हैं और इस से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।
प्रश्न यही उठता है कि कहाँ से आते हैं भूत को देखने वाले लोगों के दावे आखिर भूत या आत्माऐं क्या सच में होती हैं और अगर होती हैं तो वह सिर्फ कुछ ही लोगों को ही क्यों दिखती हैं। आप लोगों ये सोंच रहे होंगे कि हम यहाँ आयाम और भूतों को एक साथ जोड़कर क्यों देख रहे हैं तो इसका कारण है कि हमारे दुनिया के कोने-कोने से बहुत सारे लोगों का यह दवा सामने आता रहता है तथा इन्टरनेट आदि पर हमें बहुत सी विडियो देखने को मिल जाऐंगी जिसमें कुछ आप्रकृतिक दिखने वाली घटनाऐं देखने को मिलती हैं। हैं जो कमजोर दिल वालों को तो दिल का अटैक दिलवा सकती हैं। दोस्तों हमारे वेदों में 64 आयामों का जिक्र आता है आज हम बात करेंगे 4 आयाम के बारे में जिसमें हो सकता है कि भूतों दुनिया सच में हो और भूत हमसे आगे एक आयाम में निवास करते हों।
अक्सर यह सुनने में आता है कि किसी व्यक्ति या महिला के ऊपर भूत ने कब्जा कर लिया है तो किसी के कोई परिजन की मृत्यु होने के बाद उसकी आत्मा उनके लोगों पर हमला करने लगी या किसी भूतिया जगह के बारे में जहाँ आज भी आत्माऐं दिखती हैं तो आखिर वह अपनी दुनिया को पार करके कैसे आता है हमारी दुनिया में इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि क्योंकि विज्ञान भी यह मानता है कि ऊर्जा को नष्ट नहीं किया जा सकता और स्वंय भागवान कृष्ण ने भी यह कहा है कि आत्मा को ना तो अग्नि जला सकती है न तो पानी भिगो सकता है न हवा सुखा सकती है क्योंकि आत्मा अमर है और एक के बाद दुसरा शरीर बदलती रहती है परन्तु साथ ही हमें यह भी जनने को मिलता है कि मनुष्य के अच्छे कर्मों से ही उसका अगला जन्म ईशवर तय करता है और जिसकी आकाल मृत्यु होती है जैसे दुर्धटना आदि से वह व्यक्ति मुक्ति को यानि अपने अगले जन्म को अच्छे कर्मों के बाद भी 10,000 वर्षों बाद प्राप्त करता है तब तक उसको 4 अयामा में रहना पड़ता है और कई बार किसी व्यकित को भूत दिखाई देते हैं और उस पर हमला भी कर देते हैं इसका कारण यह होता है कि आत्मा तो अमर होती है और 10,000 वर्ष का समय काटने में उसको कितनी तकलीफ होती होगी वह अपने समय में फंस जाता है और अकेले इतना समय काटता है इस बीच वह इतना खतरनाक हो जाता है कि उसको अपना या पराया नहीं दिखता है और वह जब किसी कारण से हमारे 3 आयाम मे आ जाती है तो आप खुद ही समझ लो कि उसके परछाईनूमा या उसका जो भी प्रतिबिम्ब दिखने मे कितनी उम्र वाला और खूंखार होगा।
भूत क्या होता है(Bhoot kya hota hai.)
भूत अखिर क्या होता है इसका सीधा सा जवाब है कि हम ईश्वर की दी हुई उम्र को पूरा जिये तो उसमें तीन काल होते हैं तीनको भूत काल, भविष्य काल और वर्तमान काल कहते हैं हम बात करते हैं भूत काल के बारे में, दोस्तों आप लोग भूत का असली मतलब अब समझ जाऐंगे । भूत का अर्थ काल से है क्या आज आप मेरा पोस्ट पढ़ रहे हैं और कल आपकी यह बात भूत काल या भूत हो जायेगे यानि भूत तो सबका पहले से ही मौजूद होता है अगर आप आज मेरी पोस्ट पढ़ रहे हैं और पिछले कल की बात करते हैं तो यह बात भी आप समझ सकते हैं कि आप और सभी का जिवन भर एक भविष्य भी होता है और यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन को पूरा जिये बिना ही अपने जीवन को समाप्त कर लेता है तो उसको अपने काल से बाहर निकलने का रास्त नहीं मिलता है और वह भूत काल में फँस कर रह जाता है और किन्ही कारणों से जब हमारा 3 और 4 आयाम जो की पहले से ही मौजूद होता है जिसे आज समय यात्रा का मिथ कहते हैं।दोस्तों आप यह स्वयं सोंच लिजिए की हमारी दूनिया का 4 आयाम क्या हो सकता है।दोस्तों मेरा यह अपना मत था आप अपने मत से जो भी सोंचते हैं हमें अपने कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताऐं ।
नई रोचक बातों के लिए फिर से विजिट कीजिए।

Boht achievement post hai
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks
DeleteBohoot achha
ReplyDeleteBhai or jyada jaankari do please. Very good post.
ReplyDeleteThanks.i will definitely add more content in this article.
ReplyDeleteSir aapki jaankari k liye dhanyawad
ReplyDeleteWelcome
ReplyDeleteraju bhai post me or jaankai daalo bcoz topic interesting hai. please reply kijiye
ReplyDeleteBahai or story post kijiye
ReplyDelete