Posts

Showing posts from 2019

Kya bhoot hote hain

Image
kya bhoot hote hain kya bhoot hote hain.(क्या भूत होते हैं ) नमस्ते दोस्तों,                                         आज हम बात करेंगे अपनी दुनिया को लेकर विज्ञान से परे कुछ बातों पर जिनका जवाब किसी भी विज्ञान के प्रवक्ता के पास आज भी नहीं है। दोस्तों जैसा कि हम यह जनते हैं कि आज हम जिस दुनिया में रहते हैं उसे ही हम 3 आयाम कहते है यानि हम इस आयाम में आगे - पीछे , ऊपर - नीचे , दाँए - बाँए तीनों मं निवास कर सकते हैं और इस से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।        प्रश्न यही उठता है कि कहाँ से आते हैं भूत को देखने वाले लोगों के दावे आखिर भूत या आत्माऐं क्या सच में होती हैं और अगर होती हैं तो वह सिर्फ कुछ ही लोगों को ही क्यों दिखती हैं। आप लोगों ये सोंच रहे होंगे कि हम यहाँ आयाम और भूतों को एक साथ जो...